आम के बाग में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, नशीली दवाइयां मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज , जाने कहा का है मामला

ख़बर शेयर करें

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर सीधडू गांव स्थित आम के बाग में युवक का शव मिला है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत का कहना है कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक बीती रात शराब के नशे में था और परिजनों से नाराज होकर चला गया था.

बताया जा रहा है 22 वर्षीय सचिन पुत्र चमन निवासी सीधड़ू लक्सर नशे का आदी था. शराब पीने के कारण अक्सर घर में लड़ाई झगड़े होते थे. बीती देर रात भी सचिन घर शराब के नशे में पहुंचा था. जिसके बाद परिजनों ने डांट फटकार लगाई. इसके बाद नाराज होकर सचिन घर से चला गया. अगले दिन सुबह सचिन के घर से थोड़ी दूरी पर आम के बाग में सचिन का शव मिला है.

मेडिकल स्टोर पर छापाः उधर हरिद्वार में प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी प्रतिबंधित दवाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं. हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने नशीली दवाइयों की बिक्री पकड़ी. इसके साथ ही छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट भी नहीं मिला. ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है.

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि लगातार इस मेडिकल स्टोर द्वारा नशीली दवाइयां बेचने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. एक युवक को यहां से नशीली दवाई ले जाते हुए देखा गया और जब उससे पूछताछ की तो उसने इसी मेडिकल का रास्ता बताया. जिसके बाद हमारे द्वारा यहां पर चेकिंग की गई. स्टोर में कई अनियमितताएं पाई गईं. मेडिकल पर कोई फार्मासिस्ट नहीं है. न ही मेडिकल का ऑनर दुकान पर मौजूद है. इसलिए मेडिकल को फिलहाल सीज किया गया है.

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad