सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान व प्रेस क्लब में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…. मनाया आजादी का जश्न।।

ख़बर शेयर करें

लालकुआं: सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआँ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ०कुमार अजीत सिंह द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर डॉ० अजीत सिंह ने सभी कर्मचारी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


ध्वजारोहण कार्यक्रम में कोर्स-कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती, धन सिंह कोरंगा, हरीश उपाध्याय, सरोज देवी एवं अन्य कर्मचारी व कामगार आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं प्रेस क्लब परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पावन पर्व की वर्षगांठ के अवसर पर प्रेस क्लब परिसर में आजादी का जश्न पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौक पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत गायन के उपरांत मिष्ठान वितरण किया। साथ ही पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए फलदार, छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ।

इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी सी भट्ट, यूनियन अध्यक्ष रंजीत बोरा, प्रकाश जोशी, राजेश नेगी, संजय जोशी, अभिषेक सिंह, दिनेश पांडे, भवनाथ पंडित, ओ पी अग्निहोत्री, शानू, अजय अनेजा, अजय उप्रेती, अंजली पंत, मुकुल आर्य, मुन्ना अंसारी, मोहम्मद उमर, अमरीन, जीवन गोस्वामी, हरीश भट्ट, मुकेश कुमार, गौरव गुप्ता, सचिन गुप्ता, जफर अंसारी, एजाज हुसैन, नरेंद्र आर्य, प्रेम दानू सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Ad
Ad