लालकुआं ब्रेकिंग-किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर लालकुआं में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर”265 लोगों के स्वास्थ्य की गई जांच” निशुल्क दवाइयां का भी किया गया वितरण”समाजसेवियों ने केक काटकर दी पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं”कार्यकर्ताओ ने की दीर्घायु की कामना”-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं मुकेश कुमार- नगर के अम्बेडकर पार्क में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर युवा जागरण कमेटी एवं बूबू हेल्थ सेंटर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें 265 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई ।वही शिविर में पहुंचे गम्भीर बिमारी से ग्रस्त एक मरीज को चिकित्सको ने अधिक गंभीर देखते हुऐ उसे तत्काल बरेली के राममूर्ती अस्पताल को रेफर किया।वही आयोजक मंडल द्वारा श्री शुक्ला का केक काटकर जन्मदिन मनाया साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की।


बताते चले कि लालकुआं के अंबेडकर पार्क में युवा जागरण कमेटी एवं बूबू हेल्थ सेंटर की ओर से किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।वही अंबेडकर पार्क में आयोजित शिविर का शुभांरम किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया जहां आयोजक मंडल द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट एंव खाटू श्याम जी की प्रतिमा भेंटकर उनके दीर्घायु की कामना की।इस मौके पर आयोजक मंडल द्वारा उनका केक भी काटा गया।

वही आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुचें सुशीला तिवारी के वरिष्ठ चिकित्सक एच.पी.पटेल,नेत्र चिकत्सक धर्म सिंह अधिकारी,लैब चिकित्सक मनीषा कोहली,नीमा मेर,निशा कोहली ने सभी प्रचार के रोगों की जांच कर दवा मुहैया कराई।वही शिविर में 265 लोगों की निशुल्क जांच की गई जिनको निशुल्क दवाई भी दी गई वही शिविर में पहुंचे गम्भीर बिमारी से ग्रस्त एक मरीज को चिकित्सको ने अधिक गम्भीर देख हुए तत्काल उसे बरेली के राममूर्ती अस्पताल रेफर किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह,युवा जागरण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार,राजेन्द्र अधिकारी स्वामी बुबु हेल्थ सेटर,विनोद अग्रवाल,नन्दन राम आर्य ,भाजपा अनुसुचित मोर्चा के अध्यक्ष जितेन्द्र नेहरा,प्रकाश कुमार,विकास गुप्ता,मतलीम खांन,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर राजेश तिवारी,नितिन चरण,सचिन चरण,विशाल गुप्ता,जानू लूथरा,राजीव त्यागी,चंदन जैसवाल,महेंद्र वाल्मीकि,सचिन शर्मा,अमृत पाल रंधावा, भरत मिश्रा, रज्जी कोली,राकेश गुप्ता,राजकुमार गगनेजा,नरेंद्र ठुकराल,प्रवीण तिवारी,अभिजीत पाठक,धर्मराज जैसवाल,हारून मालिक,महेंद्र पाल,संजीव पांडे, सुनील शुक्ला,वीरेंद्र यादव, जिंदू प्रधान,अजय सहनी,सावन सिंह,परमजीत सिंह,संदीप अरोरा,नितिन गुप्ता,जसबीर सिंह उप्पल,आलोक राय,दीपा राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रिंपी बिष्ट ने किया।

Ad