लालकुआं ब्रेकिंग-कोतवाली पुलिस ने स्कूली बसों के खिलाफ छेड़ा चेकिंग अभियान”यातायात नियमों का पालन न करने पर काटे आधा दर्जन से अधिक बस चालकों के चालान”चालकों को दी सख्त हिदायत”मचा हड़कंप-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं (मुकेश कुमार) कोतवाली पुलिस की ओर से यातायात नियमों के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत स्कूल बसों की चेकिंग की गई इस दौरान चालकों को सख्त हिदायत दी गई पुलिस की ओर से यह कार्रवाई सुबह 9 बजे से शुरू कर दी गई थी पुलिस के अभियान के दौरान स्कूल स्टाफ में हडकम्प मचा रहा।


बताते चले कि लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के दिशा निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक रंजनी आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली चोराहा,गोलारोड़,डीपो संख्या चार,हल्दूचौड में स्कूल बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया।जिसमें पुलिस द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक बसों की जांच की गयी इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना यूनिफॉर्म के स्कूल बस चलाने पर चार बस चालको के चालान काटे गए।इसके अलावा बस में सीसीटीवी कैमरे न लगा होने,गलत साइड ड्राइविंग करने,प्राथमिक चिकित्सा किट,अग्नि सुरक्षा यंत्र न होने ,चप्पल के साथ ड्राइविंग,सीट बेल्ट नही पहनने के साथ ही बस में मौजूद महिला अस्टेंडेंट द्वारा यूनिफॉर्म ना पहनने को लेकर भी चालान काटे गए है।


बताते चलें कि स्कूल बस चालकों की ओर से नियमों की धज्जियां उड़ाने कि समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है और लोगों द्वारा इसकी शिकायतें भी जा रही थी इस कारण पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई की है जहां एक तरफ पुलिस की चालानी कार्रवाई को लेकर स्कूल स्टाफ और बसों के स्वामी परेशान नजर आए तो वही दूसरी और शहरवासियो और अभिभावकों ने कोतवाली पुलिस का आभार जताया है। इधर पुलिस टीम में ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज योगेश सक्सेना,कांस्टेबल नवाब मलिक,आनंदपुरी मौजूद रहे।

Ad