लालकुआं ब्रेकिंग-युवा भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी का जताया आभार”बोले”भाजपा सरकार में हो रही है रेलवे स्टेशनों की कायापलट-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं -मुकेश कुमार- भारत सरकार ने उत्तराखड़ वासियों को एक बड़ी सौगात दी है अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं स्टेशन पर अनको विकास कार्य किये जायेगें जिसका शिलान्यास कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए करेगें जिसके बाद लालकुआं स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी साथ ही लालकुआं स्टेशन देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में शुमार हो जाएगा वही कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
यहां कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण पर पहुंचे युवा भाजपा नेता एंव दिशा कमेटी के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के चिन्हित 508 स्टेशनों में लालकुआं स्टेशन को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है।

उन्होने कहा कि इससे उत्तराखड़ में रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उन्होने कहा कि उत्तराखड़ में रेल कनेक्टिविटी सुदृढ़ हो इसके लिए क्षेत्रीय सांसद एंव केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है उन्होने कहा कि इस योजना से पर्वतीय क्षेत्र के लोगो को सबसे अधिक लाभ मिलेगा उन्होने कहा कि दूरदराज के पहाड़ों से आने वाले यात्रियों को पुरे देश के लिए ट्रेन मिल सकेंगी तथा उन्हें अच्छी यात्रा भी मिल सकेगी उन्होने कहा कि इस योजना से लालकुआं स्टेशन पर अनेकों विकास कार्य पुरे होने पर स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होने कहा कि कल रविवार को होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शिलान्यास कार्यक्रम में नैनीताल जिले के भाजपा पदाधिकारी एंव आमजन तथा भाजपा कार्यकर्ता आदि भी मौजूद रहेगें उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट होगें।

Ad