लालकुआं ब्रेकिंग-भाजपा नेताओं की चेतावनी के बाद हरकत में आई लालकुआं पुलिस”एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार”पुलिस ने बरामद की 17.92 ग्राम स्मैक”आरोपी पूर्व में भी जा चुका है कई मामले में जेल”भाजपा नेताओं ने उठाए थे बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को लेकर पुलिस पर कई सवाल -(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस को दी गई चेतावनी के बाद हरकत में आई लालकुआं पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 17.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई है बजार में उक्त स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है। इधर मामले में पुलिस अब उससे स्मैक लाने से लेकर बेचने के मामले में पूछताछ कर रही है फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि बीते दिनों लालकुआं क्षेत्र के युवा भाजपा नेताओं ने एक प्रेस वार्ता कर लालकुआं,बिन्दुखत्ता एंव हल्दूचौड़ क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे वही प्रेसवार्ता के दौरान युवा भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार की शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर करने की बात कही थी। वही युवा भाजपा नेताओं द्वारा मिली चेतावनी के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस हरकत में आई जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
वही बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी स्मैक,शराब सहित अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है।
इधर कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जनपद में नशा और नशा तस्कारों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआं कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुभाषनगर बैरियर स्थित श्मशान घाट के पास एक युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहा है जिसपर पुलिस ने उक्त स्थान पर चैकिंग अभियान चलाया जहां अभियान के दौरान पुलिस को एक युवक आते दिखाई दिया जिसे पुलिसे ने रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए राजीव नगर बंगाली कालोनी निवासी प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा को मौके पर ही धरदबोच लिया जब पुलिस ने उसकी जेबों की तलाशी ली तो उसके पास से 17.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।उक्त स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है।इस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और साथ ही पुलिस उससे स्मैक लाने समेत बेचने व अन्य पुछताछ कर रही है
इसके साथ ही उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में किया जा रहा है वही पुलिस ने बताया कि आरोपी बाहर से स्मैक लेकर आता है और यहा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर जाकर बेचता है पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी एनटीपीएस एंव शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है।इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से हल्दूचौड़ प्रभारी सोमेन्द्र सिंह,कास्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा व कास्टेबल कमल बिष्ट मौजूद रहे।

Ad