निशा बनी तीज क्वीन, भारत विकास परिषद द्वारा लालकुआं में हुआ तीज महोत्सव

ख़बर शेयर करें

लालकुआं: भारत विकास परिषद लालकुआं इकाई के तत्वाधान में लालकुआ स्थित गुरुद्वारे में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सीमा मधुवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन आशु खुराना और प्रीति भाटिया ने किया।


इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खेल खेले। तीज क्वीन का खिताब निशा जोशी ने जीता। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। तंबोला गेम ने भी कार्यक्रम को मनोरंजक बना दिया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में अनेक महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें निशा जोशी ने तीज क्वीन का खिताब जीता। डॉ सीमा मधुवार, डॉक्टर श्वेता चौधरी व सुषमा गर्ग जज के रूप में कार्यक्रम में रहे।

मुख्य अतिथि डॉ सीमा मधवार ने तीज क्वीन बनने पर निशा जोशी व आयोजन मंडल को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजिका रीतू अरोरा, सोनिया भाटिया,तारा पांडे, जया भाटिया, नीलम भाटिया, सचिन अग्रवाल, मीना रावत ,नानू भाटिया, , किरन सेतिया, संजना बत्रा,सोनिया सपरा, रजनी भाटिया, हिना अरोरा, आकांक्षा अग्रवाल, प्रिया अरोरा, मधु अग्रवाल,

संजना बत्रा, राज लक्ष्मी पंडित, डॉ श्वेता चौधरी, सोनम अनेजा, रेनू भाटिया आदि महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद लाल कुआं इकाई के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया उपाध्यक्ष नानू भाटिया कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ पंडित आदि ने किया

Ad