अंतिम दिन श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।। होगा विशाल भंडारा
लालकुआं – यहां 25 एकड़ रोड स्थित भोले मंदिर के सामने मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में ज्ञान भक्ति वैराग्य की त्रिवेणी का जोरदार संगम दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में उपस्थित होकर योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद ले रहे हैं कथावाचक अवधेश मिश्र द्वारा देव ऋषि नारद की भक्ति से भेंट धुंधकारी को मोक्ष की प्राप्ति, अजामिल का उद्धार भगवान कृष्ण द्वारा राक्षसों का संघार तथा धर्म की स्थापना सुकदेव ऋषि द्वारा राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति करवाना कृष्ण सुदामा मिलन जैसे तमाम रोचक प्रसंगों का वर्णन इन 7 दिनों में किया कथावाचक अवधेश मिश्रा कहा कि वे प्रथम बार देवभूमि उत्तराखंड में आए हैं और उन्होंने यहां के बारे में श्रद्धा और भक्ति के संबंध में जो कुछ सुना था उससे भी कहीं ज्यादा उत्साह यहां कि देव तुल्य जनता में दिखाई दिया इस अवसर पर पूर्व मंत्री हेमंत द्विवेदी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को सुंदरकांड पुस्तक भेंट की गई आज कथा के सप्तम दिवस में महात्मा सत्यबोधा नंद जी के अलावा करुणा बाई प्रचारिका बाई पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल अजय उप्रेती स्वामीनाथ पंडित आलोकानंद पुष्प लता बाई भगवानदास वर्मा संजय मुरारी लाल शर्मा समेत अनेकों भक्तजन मौजूद थे इधर महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि कल सुबह 8:00 बजे से हवन अनुष्ठान प्रारंभ होगा तथा दोपहर 12:00 बजे के बाद पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा उन्होंने कहा कि सभी लोग महाप्रसाद अवश्य ग्रहण करें
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.