वरिष्ठ पत्रकार शानू बने नैनीताल दुग्ध संघ के मीडिया सलाहकार।। लोगों ने दी बधाइयां…
लालकुआँ- उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता सानू को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने प्रतिनिधि पत्र देकर मनोनीत कर सम्मान दिया है प्रतिनिधि मनोनित किये जाने पर क्षेत्रीय विधायक , पत्रकार बन्धु ,सहित दुग्ध संघ के अधिकारी व पदाधिकारी सहित कर्मचारीगण ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी से अवगत कराया कि संवाददाता शानू को प्रतिनिधि मनोनित किया है। आँचल ब्रांड का नाम बढ़ाने व सम्बन्धित सुझाव व सलाह देंगे एवं आँचल ब्रॉड से सम्बंधित नैनीताल जनपद व प्रदेश स्तर पर आम जनमानस तक पहुँचाने व आँचल दुग्ध संघ से सम्बंधित ग्रुप के माध्यम से मीडिया को अवगत कराएंगे। बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करने वालो में यूनियन के अध्यक्ष रंजीत बोरा, महामंत्री दीप जोशी, संरक्षक बीसी भट्ट , राजेश नेगी , प्रकाश जोशी ,दिनेश पांडे , रमाकांत , अजय उप्रेती , कृष्ण कुमार गुप्ता ,अंजलि पंत , शेलेन्द्र कुमार , हेम जोशी , अभिषेक ,रमाकान्त, कुमार ,राजू अनेजा, संजय जोशी ,मोहन जोशी ,सावेज खान, अजय अनेजा , जीवन गोस्वामी ,बसन्त पांडे , रिम्पी बिष्ट, मुकेश कुमार, मुन्ना अंसारी , मो उमर ,हरीश भट्ट सहित जिले के अनेकों पत्रकार बन्धु सहित
क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट , पूर्व विधायक नवीन दुमका ,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती , नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ,लालचन्द्र सिंह ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,हेमन्त नरूला , सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे ,राजकुमार सेतिया , धन सिंह बिष्ट ,आदि ।
दुग्ध संघ के पदाधिकारी व कर्मचारीगण
सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन /विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी P&i सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक स्टोर मोहन चंद्र जोशी, प्रभारी गुणनियंत्रण हिम्मत सिंह पडियार, प्रभारी ए.एच रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद प्रभारी एमआईएस भुवन सनवाल प्रखर शाह,दिनेश कुलौरा, राजू रैकवाल,महिला डेरी सहायकप्रबंधक गीता ओझा,सुरेश चंद्र रश्मि,पीसी खत्री,सहित अनेको अधिकारी व पदाधिकारी ने खुशी का इजहार करते हुऐ बधाईयॉ दी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें