सिख कोम की जन सेवा 👉 भीषण गर्मी में लोगों की सेवा करते हुए सिख कोम के उत्तर प्रदेश के मुल्ला खेड़ा ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह खेरा एवं सभी ग्राम वासी 👉 वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह


अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉 उत्तर प्रदेश👉 मुल्ला खेड़ा 👉भारी गर्मी के इस भीषण आलम में जब ऊपर वाले को भी तरस नहीं आ रहा है नीचे वालों पर देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जी हां कोई मुकाबला इस कोम का किसी से भी जी हां हम बात कर रहे हैं
सिख समाज की आज हमारी यात्रा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रही थी तभी रास्ते में मुल्ला खेड़ा उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे रोड पर चलते हुए राहगिरो की सेवा में मीठा शरबत छबील लगाकर अनेक सिख संगत के वह लोग जिनके पूर्वजों ने भारत माता की आन बान शान बचाने के लिए अपनी जानें कुर्बानी कर दी और वर्षों से चला आ रहा यह आलम आज भी बयान करता है की किस तरीके से है गुरुद्वारों में हमेशा लंगर की सेवा हो या किसी गरीब भूखे को रहने का स्थान न मिल रहा हो तो चाहे हिंदुस्तान हो या कोई भी देश हो कोई मुकाबला नहीं है सिख संगत का इसी का नमूना आज हमने उत्तर प्रदेश के एक गांव मुन्ना खेड़ा के प्रधान जोगेंद्र सिंह खेरा जो सभी ग्राम वासियों के साथ नेशनल हाईवे रोड पर इस भरी गर्मी में राहगीरों को छबील लगाकर शरबत बांटते हुए नजर आए जितनी तारीफ की जाए कम है इसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मुन्ना खेरा सरदार श्री जोगिंदर सिंह खेरा, एवं उनके साथी ग्राम वासी सरदार श्री बलबीर सिंह, सरदार श्री रणजीत सिंह सरदार श्री जगजीत सिंह सरदार श्री गुरमीत सिंह सरदार श्री सतेंद्र सिंह सरदार श्री बलविंदर सिंह सरदार श्री बालजीत सिंह सरदार श्री बालवीर खेरा एवं अनेक ग्रामवासी शामिल रहे वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह 🙏🙏🙏🙏🙏

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.