कुमाऊं के मुख्य द्वार लालकुआं के रेलवे स्टेशन को सुसज्जित तरीके से आने वाले समय में इस नए रूप में देखा जाएगा 👉देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

लालकुआं-देश की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे भारत वर्ष में अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है उसी के तहत कुमाऊ के मुख्य द्वार लाल कुआं जंक्शन को भी सुसज्जित तरीके से निखारने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगभग ₹28 करोड़ रुपए की धनराशि केंद्र सरकार की और से लाल कुआं रेलवे स्टेशन को दिनांक

6 अगस्त दिन रविवार को वर्चुअल वीडियो के माध्यम से मुहूर्त के दौरान प्रदान की गई। उसी के तहत लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी को और सुविधाएं देने हेतु लाल कुआं रेलवे स्टेशन में अनेक तरह की यात्रियों को नई सुविधा दी जाएगी।

इनमें मुख्य रूप से स्वचालित सीढ़ी लिफ्ट एवं जगह-जगह रेलवे स्टेशन के आसपास चारों ओर हरे हरे सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे वहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए वातानुकुलित विश्राम गृह का निर्माण इत्यादि किया जाएगा। इसी के साथ रेलवे स्टेशन के अंदर पीने के स्वच्छ जल हेतु जगह-जगह ठंडे पानी के फ्रिज ही लगाए जाएंगे। वही सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए रेलवे स्टेशन को चारों ओर से सुरक्षित बाउंड्री वॉल एवं प्रतिक्षालियों में यात्रियों के मनोरंजन हेतु अनेक एलइडी व रेलवे स्टेशन के अंदर जगह-जगह ट्रेनों एवं उनकी समय सारणी की जानकारी हेतु जगह जगह एलईडी लगाई जाएंगी, जिनसे यात्रियों को हर आने जाने वाली रेलगाड़ियों की समय सारणी की जानकारी मिल सके। वहीं रेलवे स्टेशन के पास उचित व्यवस्था वाली दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए सुसज्जित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी जिससे लाल कुआं एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को अपना वाहन सुरक्षित खड़ा करने में किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े, व यात्रियों के साथ शौच आदि के लिए हाईटेक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा जिससे पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत कुमाऊं के द्वारा लाल कुआं रेलवे स्टेशन की भारत ही नहीं विदेश में भी विदेशी यात्रियों के द्वारा तारीफों के पुल बांधे जाएं और उत्तराखंड राज्य में लाल कुआं रेलवे जंक्शन अपनी एक अलग पहचान बना सके, वही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए उनके कार्यकाल के दौरान लालकुआं रेलवे जंक्शन को दी जाने वाली इस सहायता राशि के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Ad