उत्तराखंड के इस राजकीय इंटर कालेज में अचानक रोने और चीखने लगीं छात्राएं, रहस्यमयी ढंग से हुईं बेहोश, जाने वजह

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट : Mass Hysteria in Lohaghat : उत्‍तराखंड के लोहाघाट के राजकीय इंटर कालेज रमक में छात्राओं के रोने चिल्लाने और बेहोश होने की घटना के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को विद्यालय पहुंची। टीम ने छात्राओं की काउंसिलिंग की। इस दौरान अभिभावक भी मौजूद रहे।

कुछ समय बाद छात्राएं स्वयं ठीक हो गईं

सीएमओ डा. केके अग्रवाल, सीईओ जितेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में चंपावत, पाटी, देवीधुरा से पहुंची स्वास्थ्य और मनोचिकित्सकों की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। शनिवार को भी छह छात्राएं रोने, चिल्लाने के साथ बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद छात्राएं स्वयं ठीक हो गईं।

काउंसलिंग में निर्णय लिया गया कि जिन छात्राओं में अभी तक उक्त प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं। वह विद्यालय आएंगी और जिन छात्राओं में लक्षण पाए जा रहे हैं वह अवकाश पर रहेंगी। उनका चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य शमशाद अली सहित शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad