(उत्तराखंड) अब आरटीओ और एआरटीओ के चक्कर से मिलेगी राहत, यह 9 योजनाएं होंगी ऑनलाइन

ख़बर शेयर करें

 स्थापना दिवस के अवसर पर परिवहन विभाग व परिवहन निगम की नौ योजनाएं आनलाइन की जाएंगी। इनमें परिवहन विभाग की छह और परिवहन निगम की तीन योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन योजनाओं को आनलाइन करेंगे। इन योजनाओं के लागू होने से वाहन स्वामियों को आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल सकेगी।

विभागीय सेवाओं को आनलाइन करने की तैयारी

  • प्रदेश सरकार राज्य स्थापना दिवस पर अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से विभागीय सेवाओं को आनलाइन करने की तैयारी में है।
  • इनमें परिवहन विभाग व निगम की योजनाएं भी शामिल हैं।
  • परिवहन विभाग की योजनाओं में स्टेज कैरिज वाहनों का आनलाइन टैक्स जमा करना शामिल है। अभी वाहन स्वामी कार्यालय में यह टैक्स जमा कराते हैं।
  • विभाग की दूसरी योजना ई-चालान साफ्टवेयर के तहत चालान का शुल्क आनलाइन जमा किए जाने से संबंधित है। अभी तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को कार्यालय में आकर शुल्क जमा कराना पड़ता है।

  • विभाग की तीसरी योजना अस्थायी परमिट को आनलाइन जारी किया जाना है। अभी तक विशेष कार्यों के लिए अस्थायी परमिट लेने वालों को एआरटीओ व आरटीओ कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है।
  • विभागीय की अन्य योजना रूट परमिट के लिए आवेदन व स्वीकृत परमिट को आनलाइन जारी करना है। अभी तक इस कार्य के लिए कार्यालय आना जरूरी है।
  • विभाग की प्रमुख योजना व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण डीलर प्वाइंट पर किया जाना है। अभी तक निजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन ही डीलर स्तर पर हो रहा है। व्यावसायिक वाहन स्वामियों को अभी इसके लिए कार्यालय आना पड़ता है।
  • इसके अलावा विभाग में अब व्यवसाय प्रमाण पत्र भी आनलाइन ही मिलेगा।

आनलाइन हो रही परिवहन निगम की योजनाएं भी

परिवहन निगम की योजनाएं भी आनलाइन हो रही हैं। निगम के कार्मिकों की आनलाइन उपस्थित दर्ज करने के लिए अटेंडेंस एप जारी किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से कर्मचारी अपने प्रतिमाह के वेतन का विवरण भी आनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम को भी आनलाइन किया जा रहा है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad