ननद से लड़ाई के बाद, दो बच्चियों को ले नहर में कूदी महिला, जाने पूरा मामला
महराजगंज। ननद भाभी की कहासुनी के बाद नाराज भौजाई ने अपनी दो बेटियों समेत नहर के गहरे पानी में छलांग लगा दी। बुधवार सुबह भौजाई का शव पूरे पंडित मजरे चंदापुर के पास ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवाल समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। महिला का शव कब्जे में लेकर उसके बेटियों की तलाश में पुलिस व ग्रामीण जुटे हैं।
चंदापुर निवासी जहरुन निशा पत्नी मोहम्मद इस्माइल की बेटी इरम ( 10 माह ) मंगलवार देर शाम घर पर खेल रही थी। इस्माइल की बहन रिजवाना के चारपाई उठाते समय धक्का लगने से इरम गिर गई। जिसको लेकर रिजवाना व जहरून्निशा मैं कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद परिवार में विवाद इतना गहराया कि रात 12:00 बजे जहरून्निशा अपनी 10 माह की बेटी इरम व उमेआइशा ढाई वर्ष को साथ लेकर घर से निकल गई। रात 12:28 बजे उसने अपने देवर को फोन करके बताया कि वह अपने पति का मोबाइल व बच्चों को लेकर जा रही है।
चंदापुर चौराहे स्थित अपनी सब्जी की दुकान पर सो रहे देवर मुस्तकीम ने घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। उसकी छानबीन शुरू कर दी गई। रात लगभग दो बजे पूरे पंडित गांव के किनारे नहर पटरी पर मृतका के चप्पल व मोबाइल में जलती लाइट देख आवाक रह गए। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना की खबर पर ग्रामीण व पुलिस ने महिला व बेटियों की तलाश शुरू कर दी। सुबह लगभग 6 बजे महिला का शव पूरे पंडित गांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नहर में दिखाई दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी दोनों बेटियों की तलाश शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि नहर विभाग के लोगों से नहर में पानी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं गोताखोरों की टीम बुलाई गई है दोनों बेटियों की तलाश जारी है।
मृतका के भाई सलेथू निवासी मोहम्मद असगर ने ससुराली जनों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि वर्ष 2018 में उसकी बहन जहरुननिशा का निकाह चंदापुर निवासी मोहम्मद इस्माइल के साथ हुआ था। कुछ दिन ही रिश्ता सही सलामत रहा उसके बाद से लगातार ससुरालीजन उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे थे जिसके कारण उसकी बहन ने नहर में कूद कर आत्महत्या की है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.