रात में प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन, चैटिंग पर भेजा आत्महत्या का मैसेज, मार ली खुद को गोली, फिर हुआ ये, जाने
रजबपुर-अमरोहा। प्रेम-प्रसंग के चलते कक्षा 12 के छात्र ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने रात ढाई बजे तक प्रेमिका से चैटिंग की थी। साथ ही तड़के चार बजे अपने जीजा को भी मैसेज किया था। उसके बाद घर से निकल कर खुद को गोली मार ली। मामले में पहले पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। परंतु बाद में मोबाइल चैट के माध्यम से हकीकत सामने आई तो स्वजन की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी आत्महत्या में दर्ज कर ली है।
12वीं का छात्र था
घटना थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर की है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। जबकि दो बेटियों की शादी कर चुके है। छोटा बेटा पास के गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। शुक्रवार रात स्वजन के साथ वह खाना खाकर सोने चला गया था। परंतु शनिवार सुबह उसका शव गांव से लगभग सौ मीटर दूर जंगल में स्थित ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी हुई थी। पहले तो छात्र की गोली मारकर हत्या करने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
एसपी सहित पहुंचा पुलिस अमला
एसपी आदित्य लांग्हे, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार व थानाध्यक्ष रमेश सहरावत भी घटना स्थल पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और डाग स्क्वाड को बुला लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने किसी से भी रंजिश होने से इंकार कर दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। परंतु मोबाइल की काल डिटेल व वाट्सएेप की चैटिंग ने घटना पर पड़ा परदा हटा दिया। प्रेम-प्रसंग के चलते किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी।
प्रेमिका रात में नहीं उठा रही थी फोन
चैटिंग में उसने प्रेमिका से रात ढाई बजे तक बात की थी। प्रेमिका रात में फोन नहीं उठा रही थी तो किशोर ने उसे आत्महत्या करने का मैसेज भेजा था। जबकि तड़के चार बजे अपने जीजा के मोबाइल पर भी मैसेज भेज कर कहा था कि जीजा मुझे माफ कर कर देना। मामला सामने आने के बाद स्वजन ने फिर से तहरीर दी तो पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी को आत्महत्या में तरमीम कर लिया है। एसओ रमेश सहरावत ने बताया कि छात्र ने प्रेम-प्रसंग के चलते गोली मारकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.