फिल्मी अंदाज में बस रुकवाई, पिस्टल लेकर अंदर घुसा, 11वीं क्लास की छात्रा को मार दी गोली

ख़बर शेयर करें

मेरठ : मवाना में छुट्टी के बाद बस से लौट रही छात्रा को युवक ने गोली मार दी। घायल छात्रा को मेरठ में भर्ती कराया गया है। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना निवासी 16 वर्षीय निकिता पुत्री अजीत मवाना के कृषक इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कालेज की छु़ट्टी के बाद वह साथी छात्रा शिखा के साथ बस में सवार होकर घर लौट रही थी। जैसे ही बस ने खेड़ी चौराहा पार किया तभी बस में सवार निलौहा निवासी युवक ने पिस्टल से न‍िक‍िता को गोली मार दी।

पिस्टल लहराते हुए भाग भी गया

गोली उसके बाएं कंधे की हड्डी को तोड़ते हुए अंदर धंस गई। आरोपित ने बस रुकवाई और पिस्टल लहराते हुए भाग गया। साथी छात्रा यात्रियों के मदद से घायल को टेंपो से सीएचसी ले गई जहां से मेरठ मेड‍िकल कालेज रेफर कर दिया गया। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि आरोपित राजन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं हुए हैं।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad