यहाँ खून का रिश्ता हुआ कलंकित, जमीनी विवाद में छोटे भाई को पीटकर उतारा मौत के घाट आरोपित गिरफ्तार
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के जंगल तिनकोनिया नंबर एक गांव में भूमि विवाद में युवक ने छोटे भाई को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों की मदद से गंभीर स्थिति में पत्नी बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
यह है पूरा मामला
गांव के केवटहिया टोला निवासी जितेंद्र उर्फ आलू का मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। पत्नी सुधा ने शाहपुर थाना पुलिस को बताया कि रात में नशे में घर पहुंचे जितेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र हंगामा करने लगे। मना करने पर दरवाजे पर खड़े होकर गाली देने लगे। हटाने का प्रयास करने पर डंडे से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से जितेंद्र अचेत होकर गिर गए। गंभीर स्थिति में पड़ोसियों की मदद से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि सुधा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है।
मामी पर भांजे को भगाने का आरोप
एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे को भगाने के आरोप में थाना पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार खोराबार की एक लड़की की शादी दस वर्ष पहले गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में हुई है। नाबालिग के पिता की शादी भी उसी गांव में हुई है।
यह है आरोप
व्यक्ति ने तहरीर में बताया है कि उसके सबसे छोटे बेटे की उम्र 16 वर्ष है। ननिहाल आने-जाने के दौरान रिश्ते में लगने वाली उसकी मामी से बेटे की बातचीत होने लगी। आरोप है कि महिला उसके बेटे को बहला फुसलाकर भगा ले गई है। नाबालिग के पिता का कहना है कि उसका पुत्र हैदराबाद में रहता है। उसकी मां से एक माह पहले तक मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से उसका फोन बंद चल रहा है। नाबालिग के पिता ने बेटे के साथ अनहोनी की आंशका भी जताई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें