यहां बड़े भाई के नाम जमीन करने पर छोटे भाई ने होमगार्ड पिता को गोली से मारा, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक होमगार्ड को उसके छोटे बेटे ने गोली मारकर घायल कर दिया। पिता को गोली मारने वाला युवक जमीन   बड़े भाई के नाम किए जाने से बौखलाहट में आ गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक और उसके साले को चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से एक तमंचा और 4 कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सोरों क्षेत्र के गांव नगला गोस्वामी की है। यहां के निवासी जगदीश गिरि होमगार्ड हैं। उनकी तैनाती सोरों क्षेत्र की चंडौस चौकी पर थी। वह मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। गांव से कुछ ही दूर चंदौसी रोड पर कुंडा मोड़ के पास उनका ही छोटा बेटा पुष्पेंद्र और उसका साला अरविंद अल्टो कार में बैठे उनका इंतजार कर रहे थे। 

जगदीश गिरि को देखते ही उन्होंने कार स्टार्ट की और उनकी बाइक में तेजी से टक्कर मार दी। बाइक पलटने के साथ जगदीश भी सड़क पर गिर गए। इसी दौरान कार से उतरे पुष्पेंद्र ने उन पर तमंचे से गोलियां दाग दीं। 

कार खराब हुई तो घर आकर बुलेट बाइक से भागा

पिता को गोली मारने के बाद इसके बाद पुष्पेंद्र कार में बैठकर भागना चाहता था, मगर वह बाइक में टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी, सो स्टार्ट नहीं हुई। इस पर पुष्पेंद्र और अरविंद कार से उतरकर घर की और दौड़े और वहां से बुलेट बाइक उठाकर उस पर भाग गए।

गांव में फैली सनसनी, दल बल के साथ पहुंची पुलिस

इधर, घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सोरों पुलिस के साथ एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे और सीओ सिटी अजीत कुमार चौहान भी मौके पर पहुंच गए। घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड बुलाकर जांच कराई गई।

सरसों के खेत से गिरफ्तार हुए आरोपित

होमगार्ड के बड़े बेटे नरेंद्र की तहरीर पर छोटे बेटे पुष्पेंद्र और अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उनकी तलाश शुरू कर दी गई। डीआइजी दीपक कुमार ने घटना को संज्ञान लेते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। 

घटना स्थल का निरीक्षण करते सीओ सिटी अजीत कुमार चौहान। जागरण

इसके बाद पुलिस ने चार घंटे के अंदर दोनों आरोपितों को बूढ़ी गंगा के किनारे सरसों के खेत से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 315 बोर का तमंचा, चार कारतूस, तीन मोबाइल और निशानदेही पर अल्टो कार व बुलेट बाइक भी बरामद कर ली गई।

बड़े बेटे के नाम कर दी थी अपने हिस्से की जमीन

बताया गया कि होमगार्ड जगदीश गिरि पर करीब 16 बीघा खेती की पैतृक जमीन थी। उनके दो बेटे हैं निरेंद्र और पुष्पेंद्र। दोनों की शादी हो चुकी है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस कार्यालय में घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि जगदीश के छोटे बेटे से मतभेद हैं, इसलिए वह अपने बड़े बेटे नरेंद्र के साथ रहते हैं। घर में भी हिस्से कर दीवार खड़ी करा दी गई है। 

जगदीश ने पैतृक जमीन में से दोनों बेटों को चार-चार बीघा जमीन उसी समय दे दी थी, जब घर के हिस्से किए थे। बाकी जमीन उन्होंने अपने लिख रखी थी। पिछले दिनों उन्होंने अपने हिस्से की जमीन बड़े बेटे के नाम कर दी। बस इसी से छोटा बेटा बौखलाया हुआ था। एसपी के अनुसार पुष्पेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसने पिता पर चार गोलियां दागी थीं। वह उन्हें जान से मारना चाहता था।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad