पत्नी की हत्या कर पति ने पंखे से लटका दिया शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पढ़े पूरी खबर
 
                गोरखपुर। गोरखपुर जिले में पति ने ही हत्या कर पत्नी का शव पंखे से लटका दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टी हुई है। रिपोर्ट में महिला के सिर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
गुरुवार को झंगहा के मोतीराम अड्डा डिक्की टोला निवासी सोनू यादव उर्फ पप्पू की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी का शव घर के अंदर पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस के पहुंचने पर पति समेत ससुरालियों ने बताया कि प्रियंका ने आत्महत्या कर लिया है। जबकि सूचना पर पहुंचा मृत महिला का कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार के रामपुर निवासी भाई अनिल ने कहा कि उसकी बहन की हत्या की गई है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
10 साल पहले हुई थी शादी
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम में हेड इंजरी आया है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गय है। शादी 10 साल पहले हुई थी इसलिए दहेज हत्या नही, हत्या का मुकदमा हुआ है। भाई की तहरीर पर पति सोनू यादव, मोनू तथा मोनू की पत्नी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.