कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी: आरोपी गिरफ्तार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से था प्रभावित।

ख़बर शेयर करें

उत्तर प्रदेश: जाने माने कवि कुमार विश्वास को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गाजियाबाद में रहने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी भरा एक ईमेल मिला था, ईमेल में भगवान राम के बारे में अमर्यादित शब्द भी कहे गए थे। कुमार विश्वास के मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना इंदिरापुरम में दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार विश्वास को ईमेल भेजने वाले आरोपी लोकेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया लोकेश शुक्ला आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित है और कुमार विश्वास लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हैं और भगवान राम का भी महिमामंडन करते हैं, इसी को लेकर आवेश में आकर उसने कुमार विश्वास को धमकी भरा पत्र भेजा, फिलहाल आरोपी लोकेश शुक्ला को गिरफ्तार करके गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.


वहीं इस पूरे मामले को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कर आम आदमी पार्टी पर तंज सकते हुए लिखा- ‘अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?’

Ad