एक विवाह ऐसा भी: दलित बिटिया की विवाह में एसपी ने भेजी फोर्स, 14 SI और 44 सिपाही की उपस्थिति में हुई घुड़चढ़ी , जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव लोहामई में छह महीने पहले अनुसूचित जाति की बेटी की शादी के दौरान कुछ लोगों ने बराती व घराती के साथ मारपीट की थी। जिससे समाज के लोग भयभीत हो गए।

पूर्व में समाज के लोगों ने बरात चढ़त के दौरान पुलिस बल की मांग की थी। शुक्रवार को समाज की बेटी की शादी के दौरान सीओ सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। बरात चढ़ाई शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई।

गांव लोहामई अनुसूचित जाति वर्ग के रमेश ने बताया कि छह माह पहले पांच मई को समाज के व्यक्ति की बेटी की शादी थी। बारात चढ़त के दौरान गांव कुछ लोगों ने झगड़ा कर लिया और बराती व घराती को जमकर पीटा। इसके बाद उक्त लोगों ने फसल की सिंचाई के लिए पानी तक देना बंद कर दिया। जिससे समाज के लोगों की फसलें सूख कर बर्बाद हो गई। इसी डर से कुछ पूर्व समाज के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी पर बवाल न हो और बारात शांतिपूर्ण ढंग से चढ़ाई जाए।

इसको लेकर एसपी को शिकायती पत्र दिया था। मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ ने शुक्रवार को गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। शाम सीओ आलोक सिद्धू भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बारात की शांतिपूर्ण ढंग से चढ़त कराई। बरात लड़की पक्ष के घर पहुंची तो बरातियों का जोरदार स्वागत किया गया।

एक इंस्पेक्टर, 14 दरोगा और 44 सिपाही रहे तैनात
थाना क्षेत्र के गांव लोहामई में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति के बेटी की बारात चढ़त को लेकर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। जिसमें जनपद के एक प्रभारी निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक, 44 महिला व पुरुष सिपाही की तैनाती की गई। शुक्रवार की रात शांति पूर्ण माहौल में बारात चढ़त के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad