प्रयागराज हिंसा: मास्टरमाइंड के घर से मिला WPI का झंडा

ख़बर शेयर करें

प्रयागराज में हुई हिंसा में एक बार फिर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का कनेक्शन सामने आया है. हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर से वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा मिला है. प्रयागराज पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जावेद वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़ा है. उत्तर प्रदेश पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच करेगी
वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं उमर खालिद के पिता
जेएनयू के पूर्व छात्र और दिल्ली 2020 हिंसा के साजिशकर्ताओं में से एक उमर खालिद के पिता एसक्यूआर इल्यास वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. इल्यास स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के एक्टिव सदस्य रह चुके हैं. स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया वही है जिसे भारत सरकार ने आतंकी संगठन बताते हुए बैन कर दिया था.

दिल्ली हिंसा की चार्जशीट में नाम
उमर खालिद के पिता एसक्यूआर इल्यास का नाम भी दिल्ली हिंसा की चार्जशीट में है. दिल्ली हिंसा की चार्जशीट के मुताबिक 10 फरवरी 2020 को उमर खालिद के पिता ने जंतर मंतर पर एक शख्स से उमर खालिद की मुलाकात करवाई थी, जिसने बस में भरकर दिल्ली के जगहगीरपुरी से बांग्लादेशी महिलाओं की भीड़ जंतर मंतर बुलवाई थी. ये महिलाएं शहीनबाग भी गईं थी और इन्हीं बांग्लादेशी महिलाओं ने दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस पर जमकर पथराव किया था.

खुफिया एजेंसियों की थी नजर
इल्यास जिस वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं वो वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली हिंसा के दौरान न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि खुफिया एजेंसियों के रडार पर थी. इस वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया और इनकी गतिविधियों पर एजेंसी की नजरें बनी रहती हैं.

जावेद के घर से मिले ये सामान
पुलिस की अब तक की तफ़तीश में मास्टरमाइंड के रूप में उभरे मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पंप के अवैध दो मंजिला इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इमारत की कीमत करीब 5 करोड़ से अधिक थी. अवैध निर्मित मकान की सर्चिंग के दौरान 2 अवैध असलाह, कई कारतूस, 1 बड़ा बांका (चाकू) और एक कागज मिला है, जिस पर माननीय न्यायालय के खिलाफ तल्ख़ी भरी आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई है. इस पर नियमानुसार अलग से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

91 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई
प्रयागराज थाना खुल्दाबाद एवं करेली से संबंधित मामले में 29 गंभीर एवं कठोरतम धाराएं लगाते हुए मुकदमा दर्ज हुआ था. कुल 70 उपद्रवी नामज़द थे. 5000 अज्ञात थे. 24 घंटे के भीतर कुल 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था. उपरोक्त को मिलाकर अब तक कुल 91 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही जारी है.

Ad
Ad