रोडवेज बस ने बस ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत…
जौनपुर में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। बता दें कि जौनपुर में बक्सा थाना क्षेत्र के लथनीपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे एक रोडवेज बस ने तीन लोगों को रौंद दिया।
इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया। उनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी बस चालक को तत्काल गिरफतार किया जाए। घटना की जामकारी मिलने पर सीओ सदर, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। करीब तीन घंटे से हाईवे जाम है।
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक खुशालपुर निवासी गुणवान व रोहित उर्फ साहुल यादव वाराणसी जाने के लिए घर से निकले थे। सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने पुलिया में टक्कर मारते हुए दोनों को रोौंद दी। मॉर्निंग वॉक पर निकले चुरावनपुर निवासी मनोज सिंह को भी रौंद दिया। इस हादसे में साहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई हा वहीं अन्य दोनों घायलों को ग्रामिणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें