मेहमान ने चॉकलेट देकर मासूम का किया कत्ल, 15 दिन से युवक की खातिरदारी में जुटा था परिवार

ख़बर शेयर करें

देवरिया,उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मासूम का अपहरण कर हत्या की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। अपहरण करने का मुख्य आरोपित दूर का रिश्तेदार है। ईद मोहम्मद के परिवारवाले करीब पंद्रह दिनों से मेहमान के रूप में उसका सत्कार कर रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि जिस रिश्तेदार के आवभगत में पूरा परिवार लगा है, वह मासूम का कातिल निकलेगा। बच्चे के अपहरण से पहले वह बोतल में गर्म पानी लेकर घर से गया था।

रिश्ते का भी किया कत्ल

रामपुर कारखाना के पिपरा मदन गोपाल का रहने वाला मुख्य आरोपित अजहरुद्दीन करीब पंद्रह दिन पूर्व शहर के कसया बाईपास रोड कृष्णा कालोनी में ईद मोहम्मद के घर पहुंचा था। वह रिश्ते में ईद मोहम्मद की मां के मामा का पौत्र है। रिश्तेदार होने के नाते सभी ने उसका स्वागत किया। अजहरुद्दीन ने उन्हें बताया था कि वह शहर में किराये का मकान लेकर पढ़ाई करता है। इसलिए ईद मोहम्मद के स्वजन ने उसे शाम व सुबह भोजन करने के लिए कहा।

चाकलेट देकर बच्चे को उठाया था आरोपित

मृतक नासिर के चाचा हदीश के मुताबिक, मुख्य आरोपित अजहरुद्दीन हर सुबह घर से निकल जाता था। शाम को आता था। रविवार को छुट्टी होने के कारण भतीजा नासिर घर पर मौजूद था। ईद मोहम्मद कहीं गए थे। मां शैरून्निशा, भाभी आसमा खातून पत्नी ईद मोहम्मद, व पत्नी फातमा व बहन काम में व्यस्त थे। कोई कपड़ा धो रहा था तो कोई घर के अन्य काम में व्यस्त था। मैं समारोह में भोजन बनाने गया था। मुख्य आरोपित अजहरुद्दीन ने इसका फायदा उठाया। पुलिस के अनुसार, अपहरण से पहले उसने बच्चे को चाकलेट दिया और फुसलाकर बाइक से उठा ले गया।

एक कट्ठा भूमि का 30 लाख रुपये देने की किया था बात

मृतक के पिता ईद मोहम्मद के हिस्से में करीब पांच कट्ठा भूमि शहर के कसया बाईपास पर है। जिसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपये है। पुलिस के अनुसार, आरोपित को जानकारी हुई थी कि ईद मोहम्मद एक कट्ठा भूमि 30 लाख रुपये में बेचने वाले हैं। उसने ईद मोहम्मद की पत्नी से कहा था कि यदि भूमि मुझे दे देना। 30 लाख रुपये मुझसे ले लेना।

चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे नासिर

मृतक नासिर चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे, जिसमें बड़ी बहन 13 वर्षीया मुस्कान, भाई 10 वर्ष का अनस, बहन आठ वर्ष की इशरत हैं। पिता ईद मोहम्मद गोरखपुर रोड स्थित मजार के बाहर ठेला लगाते हैं। घटना के बाद स्वजन का रोते बिलखते बुरा हाल था।

हेलमेट पहनकर चस्पा किया था सूचना

मुख्य आरोपित अजहरुद्दीन दिमाग से शातिर था। वह अपने सहयोगी के साथ मजार के पास सोमवार की रात में बाइक से पहुंचा था। वह बाइक से उतरा। इधर-उधर देखा और डिक्की से फिरौती मांगने वाली सूचना निकाला व गुमटी पर चस्पा किया। यह पूरा दृश्य सीसी कैमरे में कैद हो गया है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad