यूपी प्रतापगढ़। रेप का आरोपी चल रहा था फरार: घर पे बुलडोजर पहुँचते ही कर दिया सरेंडर

प्रतापगढ़ में रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। इसके बाद जैसे ही उसके घर पर प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा तो अगले ही दिन आरोपी ने सरेंडर कर दिया।
उत्तर प्रदेश में अपराधियों में बुलडोजर का खौफ बढ़ता जा रहा है. अब प्रतापगढ़ में महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के घर पर जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा तो अगले ही दिन आरोपी ने सरेंडर कर दिया. आरोपी कई दिनों से फरार था और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी.
इस मामले में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसके तहत हम आने वाले समय में भी कार्य करेंगे, बदमाशों में कानून का भय है, उनको लगता है कि अगर वह भागेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी वजह से लोग सरेंडर कर रहे हैं.’
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ में एक भी विभत्स घटना सामने आई थी, जिसमें रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ बलात्कार किया गया था. आरोपी फरार चल रहा था. उसके पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसके साथ ही उसके घर पर बुलडोजर लेकर एक टीम पहुंच गई. इसके बाद अपराधी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
बुलडोज़र के डर से आरोपी के सरेंडर करने पर जब एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार से सवाल हुआ तो उन्होंने बुलडोजर के डर से सरेंडर की बात को तो खारिज किया, लेकिन यह जरूर कहा कि अपराधियों में कानून खौफ है और होना चाहिए, हम आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
किन पर चलता है प्रशासन का बुलडोजर?
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि दो तरह के केस में बुलडोजर चलता है, पहला अगर कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है या किसी ने अवैध निर्माण करा रखा है और नोटिस देने के बाद भी खुद नहीं तोड़ता तब हम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हैं, उसके लिए एक विधिक प्रक्रिया अपनाई जाती है.
दूसरा जो अपराधी अपराध के बाद लगातार भाग रहा हो, कानूनी प्रक्रिया और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं करें तब प्रशासन उसके अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह संपत्ति अपराध से कमाई कर जुटाई गई हो.
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.