आखिर क्यों लखनऊ में लागू करी धारा 144 , 8 हजार पुलिस कर्मी ओर 16 कंपनी पीएसी जवान तैनात, जाने वजह

ख़बर शेयर करें

लखनऊ। प्रदेश और राजधानी में31 दिसंबर और एक जनवरी को सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। माल, बार, होटल और रेस्टोरेंट एवं सार्वजनिक स्थानों पर तय माकनों के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजाने के आदेश दिए गए हैं। हुड़दंग और सड़क पर रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

राजधानी के चप्‍पे-चप्‍पे रहेगी पुल‍िस की नजर

  • सुरक्षा व्यवस्था में अधिकारियों समेत आठ हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 16 कंपनी पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
  • शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने इस संबंध में मातहतों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धारा 144 का पालन कराएं।
  • उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। रैश ड्राइविंग पर वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
  • उन्होंने कहा कि पिंक बूथ, पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर और पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी भी शाम सात बजे से रात दो बजे तक सक्रिय ड्यूटी पूरी सक्रियता के साथ करेंगे।
  • नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रावई करें। उन्होंने कहा कि जेसीबी, हाइड्रा और क्रेन आदि भी तैनात रखें। इसके लिए नगर निगम को पत्र भेजा है।
  • जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर लोगों की तत्काल मदद हो सके। अस्पताल अलर्ट रहें। जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखें। अगर हादसे आदि का कोई घायल पहुंचे तो उसका तुरंत इलाज शुरू करें।

अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का रखें ध्यान

जेसीपी ने जनता से अपील की है कि अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। लोग नए साल का जश्न मनाने के दौरान सावधानी बरतें। वाहन नशे की हालत में कतई न चलाएं। क्योंकि नशे की हालत में वाहन चलाना उनके साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा होता है। अंत में उन्होंने सभी को आगामी नववर्ष की मंगलकामनाएं दी।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad