हंसते-गाते-नाचते मौत LIVE। शादी में डांस करते हुए एक व्यक्ति की मौक़े पर मौत। शादी की खुशियां बदली मातम में…
आजकल कुछ समय से डांस करते या एक्सरसाइज करते अचानक हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गई हैं। लोगों को इस तरह की घटनाएं चिंता में डाल रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब डांस करते वक्त हार्ट अटैक से लोगों का निधन हो गया।
अब एक ऐसी ही घटना सामने आई है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना वाराणसी की बताई जा रही है, जहां शादी के प्रोग्राम में डांस करते वक्त एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा और चंद सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई।
शादी में डांस कर रहा था शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो वाराणसी का है। शहर के बड़ी पियरी इलाके के रहने वाले मनोज विश्वकर्मा (40) अपने साले के लड़के यानी भतीजे की शादी में मंडुआडीह गए थे। यहां बारात निकल रही थी। बारात लखनऊ जाने वाली थी। दूल्हे के सभी रिश्तेदार ढोल पर नाच रहे थे। फूफा मनोज भी डांस करने लगे।सभी रिश्तेदार बहुत खुश नजर आ रहे थे। मनोज ने भी भतीजे की बारात में डांस किया। हालांकि 5-7 मिनट डांस करते ही वह जमीन पर गिर पर पड़े। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह दंग रह गया।
मातम में बदला खुशियों का माहौल
वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज विश्वकर्मा ढोल और ड्रम की थाप पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस के दौरान अचानक वह लड़खड़ा गए और इसके बाद पीछे की ओर जा गिरे। उनके गिरने के साथ ही परिजन उनको बचाने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन 5 सेकेंड में ही मनोज की मौत हो गई। गाने बजाने का शोर थम जाता है और मातम पसर जाता है। उनके निधन की खबरें सार्वजनिक होने के बाद यह कुछ सेकेंड का वीडियो खूब चर्चा में है। कई लोगों का इन दिनों डांस करते हुए दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबरें लोगों को दहशत में डाल रही हैं।
लोगों में इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता
बता दें कि पिछले कुछ समय में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले कुछ समय में इस तरह से हुई मौतों की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इससे पहले राजस्थान में भी पिछले दिनों शादी में डांस करते वक्त एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं गुजरात में भी गरबा करते हुए एक युवक की इसी तरह से मौत हुई थी। कई लोग कह रहे हैं कि कोविड के बाद से इस तरह से हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गई हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
दुग्ध सिमितियो की बल्ले बल्ले 82.86लाख बोनस मिलने से खुशी की लहर मुकेशबोरा के प्रयासों की सराहना व किया आभार व्यक्त