बिग ब्रेकिंग: खैरना (नैनीताल)l “मित्र पुलिस” से ‘पंगा’ लेना भारी पड़ा ! ठोका चालान; लगा गिढ़गिगाने?

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

कैंची धाम में वाहन चालको द्वारा नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर ड्यूटीरत कर्मचारी का आग्रह ना मानना पड़ा महंगा, चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर ठोका 4,000 रुपए का किया चालान।!खैरना( नैनीताल) इन दिनों कुमायूं के लोकप्रिय तेजतर्रार खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है तब से चर्चा में हैं आए दिन कोई-न-कोई करिश्मा करते रहते हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात की है उनके अल्प समय के कार्यकाल में होटलों में पिलाई जा रही शराब पीना पिलाने पर रोक लगाई ,यातायात व्यवस्था पर दुरुस्त किया आए दिन होने वाले जाम से मुक्ति दिलवाई जनता में चौतरफा उनकी प्रशंसा की जाए रही है

ओवरलोडिंग तथा बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों पर भी दर्जनों चालान कट चुके हैं l आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल गई है ताजा मामला कैंची धाम में यातायात सुचारू करने हेतु चौकी प्रभारी द्वारा वन वे व्यवस्था लागू कर सुचारू की गई। कैची धाम में पुलिस कर्मियों द्वारा नो पार्किंग में वाहनों को हटाने को लेकर वाहन मालिकों से विवाद हो गया जिसकी पुलिसकर्मियों ने सूचना तत्काल चौकी प्रभारी को दी! तत्काल पहुंचकर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने वाहन मालिक से वाहनों को हटाने का आग्रह किया परंतु वाहन मालिक ऊंची पहुंच के दोस दिखाते रहे, चौकी प्रभारी ने जब ठोका चालान, तब ऊंची पहुंच के दोष दिखाने वाले की सिटी बिट्टी गुम हो गई, मांगने लगे माफी तब तक चालान की कार्रवाई हो चुकी थी, आम जनमानस को काफी राहत मिली इस व्यवस्था की जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गई। चौकी प्रभारी ने चेतावनी दी है यदि नो पार्किंग में अव्यवस्थित वाहन पार्क करने पर होगी चालानी कार्रवाई की जाएगीl…दूसरी ओर चौकी प्रभारी कुमार ने जनता से आग्रह किया है कि नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा ना करें जिससे कि यातायात बाधित हो l नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी बरहाल चौकी प्रभारी की युद्ध स्तरीय प्रयास से जहां जाम से लोगों को मुक्ति मिल गई वही दरदराज आने वाले पर्यटकों को घंटो जाम से जूझना पड़ता थाl

Ad
Ad