दिल को झकझोर देने वाली खबर, पलंग के नीचे मां का शव रखकर सोता था बेटा, दुर्गंध आने पर सुलगाता था अगरबत्ती. पड़ोसियों ने दी पुलिस को खबर।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई सामने आयी है। गुलरिहा इलाके के शिवपुर शहबाजगंज में 5 दिनों तक मां के शव को तख्त के नीचे बेटे ने छिपाए रखा। इतना ही नहीं बेड के नीचे शव रखकर ऊपर सोता था युवक।
शव की बदबू भगाने के लिए अगरबत्ती व धूपबत्ती का सहारा लेता था युवक।
गुलहरिया थाना के शिवपुर सहबाजगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक घर से तेज दुर्गन्ध आने लगी।पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर के अंदर का नजारा देखा तो दंग रह गयी। मां की मौत के बाद बेटे ने शव को बेड के नीचे रखकर पिछले 5 दिनों से उसी पर सोता था। पुलिसने शव को पहले मोर्चरी भेजा, लेकिन बाद में बिना पोस्टमार्टम पंचनामा भरकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वहीं जब पुलिस ने मृतका के बेटे से पूछताक्ष की तो उसने पुलिस के सामने बेतुकी बात बोली है। उसने कहा कि उसके पास कफन के लिए पैसे नहीं थे, इसी वजह से उसने चार दिनों तक दाह संस्कार नहीं किया। वह शव घर में रखकर पैसे का इंतजाम कर रहा था। पड़ोसियों की माने तो निखिल शराब का आदी है। निखिल की इस आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी भी मायके चली गयी है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.